
–जिलाधिकारी ने एक अक्टूबर से क्रय केन्द्र संचालित करने के दिए आदेश
हमीरपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने शुक्रवार को ज्वार खरीद हेतु 8 क्रय केन्द्र तथा बाजरा खरीद हेतु 3 क्रय केन्द्र अनुमोदित किए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि ज्वार खरीद हेतु खाद्य विभाग (विपणन शाखा) के 8 क्रय केन्द्र मण्डी समिति कुरारा, मण्डी समिति कुरारा ए, मण्डी समिति मौदहा, मण्डी समिति मुस्करा, मण्डी समिति राठ, उपमण्डी सरीला तथा उपमण्डी गोहाण्ड एवं बाजरा खरीद हेतु 3 क्रय केन्द्र मण्डी समिति भरूआ सुमेरपुर, मण्डी समिति कुरारा तथा मण्डी समिति मौदहा निर्धारित हैं। खरीद के दृष्टिगत उन्होने क्रय संस्था खाद्य विभाग, (विपणन शाखा) के जिला स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया है, कि कृषकों की सुविधा के दृष्टिगत बाजरा एवं ज्वार के समस्त क्रय केन्द्रों पर खरीद हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कराते हुए 1 अक्टूबर से क्रय केन्द्रों को संचालित कराना सुनिश्चित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
