Assam

सिलचर में बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा तस्वीर।

कछार (असम), 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सिलचर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक कैपिटल पॉइंट से रंगिरखाड़ी पॉइंट तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र सिलचर का अत्यंत भीड़-भाड़ वाला हिस्सा है और इस परियोजना से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से यातायात जाम में कमी आएगी, प्रमुख स्थानों तक यात्रा का समय घटेगा और क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

सरकार का यह कदम सिलचर शहर के परिवहन ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top