West Bengal

चलती ट्रेन के सामने अचानक आ गये हाथी और शावक, चालक की तत्परता से बची जान

ट्रैक पर चलती हाथी

जलपाईगुड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल में रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा टल गया। हाथी और उसका शावक पटरी पर आ गया था, लेकिन लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। यह घटना गुरुवार तड़के जिले के नागराकाटा व चालसा स्टेशनों के बीच पिलर संख्या 69/0 के पास हुई।बताया जा रहा है कि डाउन कविगुरु एक्सप्रेस घने जंगल को चीरती हुई रेल की पटरियों से गुज़र रही थी। अचानक, लोको पायलटप्रकाश कुमार और कामरू मंडल ने पटरियों पर एक हाथी और उसके बच्चे को घूमते देखा। ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। फिर हाथी और उसका शावक पटरी पर करीब 1200 मीटर आगे बढ़ गए। ट्रेन लगभग 23 मिनट तक रुकी रही। उसके बाद हाथी और उसका शावक जंगल में चले गए। जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top