Madhya Pradesh

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी रेजुवेनेशन कैम्प का शुभारंभ

रेजुवेनेशन कैंप

पन्‍ना, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र हिनौता अन्तर्गत हाथी रेजुवेनेशन कैम्प का सोमवार को शुभारंभ किया गया। रेजुवेनेशन कैम्प के दौरान पार्क के समस्त 19 हाथियों की नरेश सिंह यादव क्षेत्र संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व, मोहित सूद, उप संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व, डॉ संजीव कुमार गुप्ता, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक संचालक मड़ला, परिक्षेत्र अधिकारी हिनौता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर हाथियों को उनके पसंद के फल जैसे कैला, सेव, तरबूजा, गन्ना एवं पौष्टिक आहार जैसे मेवे के लड्डू आदि आदि खिलाये गये। यह कार्यक्रम दिनांक 18 अगस्त को प्रारंभ होकर 23 अगस्त तक चलेगा। रेजुवेनेशन कैम्प के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम, जिसमें हाथी महावत एवं चाराकटरो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं खेल-कूद, हाथियो का स्वास्थ्य परीक्षण आदि आयोजित किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

Most Popular

To Top