Uttrakhand

राधिका एन्क्लेव कालोनी में आया हाथियों का झुंड

कॉलोनी में घुसा हाथियों का झुंड

हरिद्वार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जंगली हाथियों का आबादी में आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को हाथियों का एक झुंड जंगल से निकलकर कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर स्थित राधिका एनक्लेव कॉलोनी में पहुंच गया। हाथियों को कालोनी मे चहलकदमी करते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ समय तक कॉलोनी में घूमने के बाद हाथी जंगल की ओर लौट गए। हाथीयों के बार-बार आबादी में आने से लोगों में दहशत का है। हाथियों के बार बार आबादी में आने से कालोनियों में रह रहे लोगों के साथ आसपास के ग्रामीण भी परेशान हैं। हाथियों का झुंड धान और गन्ने की फसलों को बर्बाद कर रहा है। रात के समय हाथी खेतों में घुस जाते हैं और फसल रौंद देते हैं। वन विभाग हाथियों को रोकने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रहा है। किसानों को अपनी जान जोखिम में डालकर हाथियों को खेतों से खदेड़ना पड़ता है। हाथियों के लगातार रिहायशी इलाकों में आने से जानमाल और आजीविका दोनों पर खतरा बना हुआ है। यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top