Jharkhand

अरगोड़ा और धुर्वा सहित कई इलाकों में पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली

बिजली की फाइल फोटो

रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिजली विभाग की ओर से ग्रिड सब स्टेशन हटिया-1 में मेन बस का मरम्मती का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 20 सितंबर को हटिया ग्रिड-1 से निकलने वाले 33 केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 11:15 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली विभाग ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

विभाग की ओर से बताया गया है कि जिन

33 केवी फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी उनमें 33 केवी धुर्वा, 33 केवी अरगोड़ा, 33 केवी कांके, 33 केवी पुंदाग, 33 केवी आर एंड डी, 33 केवी हाई कोर्ट शामिल है। विभाग ने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि विद्युत से संबंधित आवश्यक कार्य को समय से पूर्व कर लें।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top