
जयपुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को चौमूं में सतर्कता जांच के दौरान 8 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इन प्रकरणों में 5 लाख 30 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
अधीक्षण अभियन्ता (सतर्कता) बी.एल.शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चौमूं के मोरिजा, सामोद व कानपुर ग्राम में 30 परिसरों की जांच की गयी। इनमें से 8 स्थानों पर घरेलू उपभोक्ता अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत चोरी करते पाए गए, ऐसे में मौके पर ही उनकी वीसीआर भरी गई एवं अवैध तार जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ताओं द्वारा निर्धारित समयावधि में जुर्माना राशि जमा नही करवायी जाती है तो उनके विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया जावेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश