Bihar

रक्सौल एवं रामगढ़वा में बुधवार को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

प्रतीकातेमक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,09 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले के रक्सौल शहर के टाउन 1,टाउन 2 और इंडस्ट्रियल फीडर में बुधवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वही 33 केवी लाइन के ट्री कटिंग के कारण मीणा टोला पवार हाउस से सप्लाई होने वाले सभी फीडर से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेंगी । बिजली विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील रंजन ने बताया कि इस दौरान सब-स्टेशन में ज़रूरी मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

इस मेंटेनेंस के कारण बिजली आपूर्ति रक्सौल में 2 घंटे एवं रामगढ़वा क्षेत्र के बैरिया, चम्पापुर, मंगलपुर, शिवनगर पंचायत में दोपहर 2 बजे तक के लिए विधुत आपूर्ति बाधित होगी। उन्होने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद जताते हुए अपील की है कि वे अपने ज़रूरी काम इसके अनुसार ही प्लान कर लें।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top