
मंडी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई थी। इस आपदा में 33 केवी सब-स्टेशन, 170 ट्रांसफार्मर, 8 किलोमीटर एचटी लाइन और 9.5 किलोमीटर एलटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत मण्डल धर्मपुर संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत बोर्ड की तकनीकी टीम द्वारा लगातार और युद्धस्तर पर बहाली कार्य कर रही थी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 170 में से 167 ट्रांसफार्मरों को पुनः चालू कर दिया गया है। साथ ही 33 केवी सब-स्टेशन तथा प्रभावित एचटी और एलटी लाइनों को भी पुनः संचालित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की अधिकांश विद्युत आपूर्ति बहाल हो चुकी है। वर्तमान में केवल तीन जल स्रोत योजनाएं ऐसी हैं, जिनकी विद्युत बहाली का कार्य प्रगति पर है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि इन योजनाओं को भी शीघ्र ही पूरी तरह सक्रिय कर दिया जाएगा।आपदा के दौरान सहयोग व धैर्य बनाए रखने के लिए क्षेत्रवासियों का आभार भी व्यक्त किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
