West Bengal

दांतन के खंडरुई गांव में गिरी बिजली, दो लोगों की जान बाल-बाल बची

Lightning-Strike-Dantan-Khandrui
Dantan-Khandrui-2025

पश्चिम मेदिनीपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शुक्रवार दोपहर दांतन-द्वितीय ब्लॉक के खंडरुई गांव में अचानक हुई घटना से इलाके में दहशत फैल गई। तेज गर्जन-तर्जन के बीच अचानक एक घर पर बिजली गिर गई। गनीमत रही कि घर के भीतर मौजूद दो लोगों की जान बाल-बाल बच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दांतन क्षेत्र के निवासी संजय सिंह के घर पर शुक्रवार को अचानक अंधेरा छा गया। बारिश शुरू होने से ठीक पहले ही तेज आवाज के साथ बिजली उनके घर पर गिरी। इस दौरान घर के अंदर बैठे संजय सिंह और एक अन्य व्यक्ति ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

बिजली गिरने की इस घटना में मकान मालिक संजय सिंह मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें खंडरुई ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

बिजली गिरने से मकान के कई सीमेंट के खंभे, एस्बेस्टस की छत और बिजली की लाइनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। संजय सिंह ने बताया कि हम दोनों घर में बैठे थे, तभी अचानक तेज आवाज हुई और चारों ओर अंधेरा-सा छा गया। बाहर निकलने पर पता चला कि घर पर ही बिजली गिरी थी।

इस अप्रत्याशित घटना को लेकर पूरे खंडरुई गांव और आसपास के इलाके में दहशत और चांचल्य का माहौल व्याप्त है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top