Uttrakhand

मोरी मटेना बस्ती में आजादी के 78 साल बाद नहीं भी पहुंची बिजली

उत्तरकाशी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) 21 वीं सदी के भारत में उत्तरकाशी जिले के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अंतर्गत सीमांत सटुड़ी गांव के मटेना नामी तोक में बिजली का बल्ब नहीं जला।

मटेना में अनुसूचित जाति के लोग स्वतंत्र भारत के 78 वर्ष में अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। एक ओर जहां देश के लोग 5जी ओर सिक्स जी की चकाचौंध में है वही ऐसे भी क्षेत्र है जहां बिलजी का बल्ब तक नहीं जला।

ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन से लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों तक तमाम गुहार लगाने के बाद भी यहां बिजली नहीं पहुंच पायी हैं । उनकी उपेक्षा से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। सटूडी गांव के मटेना बस्ती मैं अनुसूचित जाति के 35 परिवार निवास करते हैं जो सदियों से अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं । ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह ने बताया कि लोग बहुत परेशान हैं।

विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता धर्मवीर ने कहा है कि हर गांव की बस्तियों को विद्युतीकरण टेक ऑफ कर राजीव गांधी व दीनदयाल उपाध्याय सौभाग्य योजनाएं चलाई गई थी, लेकिन यह बस्तियां कैसे छूट गई इसकी जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top