
वाराणसी, 24 सितंबर (हि.स,)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद अंतर्गत बड़ागांव क्षेत्र में बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) को रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा। कार्रवाई की सूचना मिलते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया।
एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव ने बताया कि बड़ागांव के लच्छीरामपुर अनेई गांव निवासी चंद्रभान सिंह ने निजी नलकूप कनेक्शन के लिए विद्युत उपकेंद्र अनेई में आवेदन किया था। आरोप है कि उपकेंद्र पर तैनात जेई सत्येंद्र कुमार ने रिपोर्ट लगाने के एवज में 30,000 रुपये की मांग की।
चंद्रभान सिंह के मुताबिक, जब उन्होंने आर्थिक असमर्थता जताई तो सत्येंद्र कुमार ने उनकी रिपोर्ट लंबित कर दी। कई बार निवेदन के बावजूद जेई अपनी मांग पर अड़ा रहा। थक-हार कर पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग से संपर्क किया।
शिकायत के सत्यापन के बाद, टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। चंद्रभान सिंह को केमिकल लगे रुपये देकर काजीसराय स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास भेजा गया। जैसे ही जेई ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बड़ागांव थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
