Haryana

पानीपत में नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोपी बिजली निगम कर्मचारी गिरफ्तार

लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले जसबीर को गिरफ्तार कर न्यायालय में ले जाती पुलिस।

पानीपत, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पानीपत पुलिस ने लोगाें काे सरकारी नाैकरी लगवाने के नाम पर कराेड़ाें की ठगी के आराेपी बिजली निगम के कर्मचारी काे अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है।शुक्रवार को थाना सेक्टर 13, 17 प्रभारी ने बताया कि उन्हें किसी ने जानकारी दी कि गांव चंदौली निवासी जसबीर प्रजापति जोकि बिजली निगम में नौकरी करता है,ने करीब 60 लोगों से नौकरी लगवाने व पैसे डबल करने के नाम पर ठगी की है। आरोपी बिजली निगम में पानीपत किला सब डिवीजन डिवीजन में क्लर्क की नौकरी करता है। उसने सुनियोजित षडयंत्र रचकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया।आरोपी ने किसी के पास से बीस तो किसी से 30 लाख रुपये लिए। इसकी बाते सुनकर लोग उसके जाल में फंस गए। आरोपी ने लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख लेकर 15 लाख रुपए लेकर उतनी रकम का चेक सभी को दे दिया ताकि सब को यक़ीन हो जाए। सब को दो तीन महीने में ज्वाइनिंग लेटर की बात कही गई। कुछ दिन बाद उसने लोगों के फोन उठाने बंद कर दिए।

जसबीर द्वारा फोन न उठाए जाने पर उन्हें अपने साथ ठगे जाने का एहसास हुआ। जानकारी जुटाने पर पीड़ितों को पता चला कि वह तीन महीने से अपनी ड्यूटी से भी फरार चल रहा है। तब पीड़ितों ने ठगे जाने की शिकायत थाना सेक्टर 13, 17 में की गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी जसबीर ने अधिकारियों की मिली भगत से अपना स्थानांतरण पानीपत से अंबाला करा लिया था,ताकि कोई उसे पकड़ न पाए। अब आरोपी जसबीर को अंबाला बिजली निगम कार्यालय से गिरफ्तार कर शुक्रवार को पानीपत लाकर विकास वर्मा की कोर्ट में पेश किया जहां से उसे आठ दिन के रिमांड पर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top