HimachalPradesh

बिजली बोर्ड पेंशनरों की बैठक आयोजित, लंबित एरियर और मेडिकल बिलों के भुगतान की मांग

आपदा की घड़ी में बिजली बोर्ड पेंशनर सिरमौर देंगे अपनी पेंशन से अंशदान

नाहन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर बिजली बोर्ड कल्याण संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को नाहन में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में बिजली बोर्ड के पेंशनरों ने भाग लिया। बैठक में पेंशनरों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान पेंशनरों ने विशेष रूप से बकाया एरियर के भुगतान और लंबित मेडिकल बिलों की अदायगी को लेकर चिंता जताई। इस संबंध में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें मांग की गई कि बिजली बोर्ड शीघ्रता से सभी लंबित मेडिकल बिलों और एरियर का भुगतान करे।

संघ के महासचिव कमलेश पुंडीर ने कहा कि बिजली बोर्ड लंबे समय से पेंशनरों के मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं कर रहा है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, 60 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में उनके मेडिकल बिल हर महीने नियमित रूप से पास किए जाने चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि मंडी में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में संघ सकारात्मक भूमिका निभाने को तैयार है। उन्होंने कहा, यदि सरकार निर्देश देती है या संघ तय करता है, तो बिजली बोर्ड के पेंशनर भी अपनी पेंशन का एक अंश आपदा राहत के लिए अर्पित करने को तैयार हैं।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top