HimachalPradesh

बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने गज खड्ड में उतरकर जोड़ी टूटी लाइन

धर्मशाला, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में पिछले कुछ दिन से भारी वर्षा हो रही है जिसके चलते गज खड्ड का जलस्तर काफी ज्यादा है। इस कारण शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैत ब्लाक की तत्वानी पंचायत के बल्ला में जलशक्ति विभाग के पेयजल आपूर्ति के कुएं में खड्ड का पानी घुस गया। साथ ही शाहपुर-तत्वानी-लंज बिजली लाइन की तारें टूट गईं। गज खड्ड में पानी का जलस्तर काफी ज्यादा है, ऐसे में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के सामने यह मुश्किल थी कि लाइन को कैसे ठीक किया जाए। बावजूद इसके अपनी जान जोखिम में डालकर इस लाइन को खड्ड के पानी मे उतरकर ठीक किया गया।

कनिष्ठ अभियंता सलोल अजय कुमार ने बताया कि इसके लिए योजना बनाई और स्थानीय लोगों की मदद भी ली। कर्मचारियों ने गज खड्ड में उतरकर पानी में गिरे बिजली के तार बाहर निकाले और ठीक किया। गज खड्ड में उतरे कर्मचारी को कहीं कमर तो कहीं कंधे तक पानी चढ़ गया।

कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार ने बताया कि हर दिन वर्षा हो रही है और गज में पानी बहुत है, यदि हम पानी कम होने का इंतजार करते तो इसके लिए हो सकता है कि महीने से ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ता। पर हमने अपने जनसेवा को महत्त्व देते हुए खड्ड में उतरकर यह कार्य किया। इसमें स्थानीय लोगों की सहायता से बिजली लाइन को फिर से ठीक कर दिया।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top