Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में इलेक्ट्रिशियन की मौत, पुलिस जांच में जुटी

मीरजापुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । इंडियन ऑयल कंपनी के हिनौती टर्मिनल में सोमवार शाम सन्नाटा पसर गया, जब आदर्श नोबल कंपनी के माध्यम से कार्यरत इलेक्ट्रिशियन सुरेंद्र कुमार (32) निवासी गोगो राजबारिया, जिला औरंगाबाद, बिहार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पड़री पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूचना के अनुसार, सुरेंद्र सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे रोज की तरह टर्मिनल में अपना कार्यस्थल पहुँचे। कुछ ही देर बाद सहकर्मियों ने उन्हें ज़मीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। आनन-फानन में उन्हें पास के एपेक्स अस्पताल, चुनार ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पड़री थाने के प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि मौके पर कोई हिंसात्मक निशान नहीं मिले, लेकिन पूरी घटना संदिग्ध लग रही है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक फॉरेंसिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आत्महत्या या अन्य कोई कारण खारिज नहीं किया जा रहा।

स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि सुरेंद्र हमेशा हेलमेट और सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करते थे और किसी प्रकार की शारीरिक तकलीफ की कोई शिकायत नहीं की थी। वहीं, कंपनी प्रबंधन ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि वे पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे और कार्यस्थल की सुरक्षा प्रक्रियाओं की समीक्षा कराएंगे।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज समेटे हैं और घटनास्थल से बरामद उपकरणों की भी जांच कराई जा रही है। पड़री पुलिस जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या, आत्महत्या या प्राकृतिक मौत के कारणों का खुलासा कर सकती है। जांच के अंतिम निष्कर्ष तक परिवार और स्थानीय लोगों से संयम बरतने का अनुरोध किया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top