Chhattisgarh

विद्युत संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर नाै अक्टूबर को करेंगे डगनिया मुख्यालय भवन का घेराव

रायपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेशभर के विद्युत संविदा कर्मचारी 9 अक्टूबर को डगनिया स्थित विद्युत मुख्यालय भवन का घेराव करेंगे। कर्मचारियों ने पॉवर कंपनी प्रबंधन पर वादाखिलाफी और संविदा कर्मचारियों के प्रति दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। विद्युत कंपनी मुख्यालय के बाहर संविदा विद्युत कर्मचारी गेट मीटिंग कर अपनी आवाज कंपनी प्रबंधन तक पहुंचाएंगे।

विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर पॉवर कंपनी प्रबंधन के खिलाफअपने आंदोलन का यह तीसरे चरण शुरू किया है ।

संघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संविदा कर्मचारियों की मांगों में पॉवर कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए, संविदा कर्मचारियों की विद्युतीय दुर्घटना में मृत्यु और सामान्य मृत्यु उपरांत 25 लाख रुपए मुआवजा राशि और परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग शामिल है। संविदा कर्मचारियों ने वर्तमान में देय एकमुश्त वेतन में संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और मकान भत्ता की भी मांग की है। संविदा कर्मचारी राष्ट्रीय अवकाश में ड्यूटी किए जाने पर अतिरिक्त भुगतान की पात्रता , पूर्व में संविदा कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय अवकाश में की गई अतिरिक्त ड्यूटी का भुगतान की भी मांग कर रहे हैं ।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top