Madhya Pradesh

रतलाम: कांवड़ यात्रा के बैंड वाहन पर गिरा बिजली का तार, चार घायल

रतलाम: कांवड़ यात्रा के बेण्ड पर विद्युत तार गिरा, चार घायल

रतलाम, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्‍यप्रदेश के रतलाम जिले के बडावदा थाना क्षेत्र के गांव अर्जला में सोमवार सुबह कावड़ यात्रियों के बैंड वाहन पर बिजली लाइन का तार टूट कर गिर गया। तार के करंट की चपेट में आने से चार श्रद्धालु झुलस गए। इनमें से दो को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रतिवर्ष सावन सोमवार पर ग्राम अर्जला से मनुनिया महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

सोमवार 28 जुलाई की सुबह गांव से कावड़ यात्रा निकाली गई,, कावड़ यात्रा में कई श्रद्धालु शामिल थे। सुबह करीब 9.30 यात्रा गांव से शुरू होकर कुछ दूर पहुंची थी, तभी सड़क पर ऊपर से जा रही बिजली लाइन का तार टूटकर यात्रा में शामिल बैंड गाड़ी पर गिर गया। इससे चार श्रद्धालु करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। गम्भीर घायल 20 वर्षीय यशवंत सिंह पिता लालसिंह व 15 वर्षीय कृष्णपाल सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह को इलाज के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बडावदा पुलिस मामले की जांज कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / शरद जोशी

Most Popular

To Top