Uttrakhand

पेड़ गिरने से बिजली के पोल एवं वायर हुए क्षतिग्रस्त

पेड़ को काटते फायर कर्मी

हरिद्वार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । बरसात के कारण पेड़ गिरने से जहां बिजली के पोल व वायर क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं यातायात भी बाधित हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर टीम ने पेड़ को काटकर रास्ता सुचारू किया।

आज प्रातः कंट्रोल रूम रुड़की को हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग निकट पेसिफिक होटल थाना क्षेत्र सिविल लाइन पर पेड़ गिरने की वजह से बिजली के पोल एवं वायर क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। पेड़ गिरने के कारण साथ ही यातायात भी बाधित हो गया था। फायर विभाग ने विद्युत विभाग से संपर्क कर बिजली की लाइन कटवाकर पोल एवं वायरांे को भी सड़क किनारे किया। उड़न कटरों की सहायता से पेड़ को काटकर यातायात सुचारू किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top