Uttar Pradesh

आठ साल से अटके चुनाव — विंध्य पंडा समाज ने मंडलायुक्त से लगाई गुहार

मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी से मिलते पंडा समाज के प्रतिनिधि।

मीरजापुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री विंध्य पंडा समाज एवं विंध्य विकास परिषद के चुनाव आठ वर्षों से न कराए जाने पर नाराजगी जताते हुए पंडा समाज का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी से मिला।

प्रतिनिधियों ने कहा कि चुनाव न होने से मंदिर की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने भादों माह में चुनाव कराए जाने की मांग रखी। मंडलायुक्त ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

पंडा समाज ने भरोसा जताया कि जल्द ही चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top