Jammu & Kashmir

क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू में स्टूडेंट्स कल्चरल काउंसिल का चुनाव सम्पन्न

क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू में स्टूडेंट्स कल्चरल काउंसिल का चुनाव सम्पन्न

जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर ने सत्र 2025-26 के लिए स्टूडेंट्स कल्चरल काउंसिल के चुनाव सम्पन्न कराए। इसके बाद नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. के. एस. चन्द्रशेखर ने की। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. ट्विंकल सूरी, रजिस्ट्रार अंकुर महाजन, फाइनेंशियल एडवाइज़र नागेश्वर जम्वाल, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. डी. एस. मनहास और डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स डॉ. विनोद बक्शी भी मौजूद रहे।

चुनाव परिणामों के अनुसार, आकाश कटोच (एमएएम कॉलेज) को कल्चरल काउंसिल का सचिव चुना गया। वहीं मोहम्मद ज़ैग़म सलारिया (जीजीएम साइंस कॉलेज), प्रणव वर्मा (एसएमपीआर कॉलेज) और सनी टोपनो (स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड लिबरल आर्ट्स) संयुक्त सचिव बने। महिला विंग का प्रतिनिधित्व करने के लिए पाल्किन वर्मा (स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड लिबरल आर्ट्स) और मेधावनी रैना (पीएसपीएसजीसीडब्ल्यू) को संयुक्त सचिव नामित किया गया। इसके अलावा 12 अन्य छात्रों को परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया।

अपने संबोधन में कुलपति प्रो. चन्द्रशेखर ने कहा कि कल्चरल काउंसिल विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों की धुरी है। यह न केवल प्रतिभा निखारने का मंच है बल्कि नेतृत्व, रचनात्मकता और टीम भावना को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे नवाचार और विविधता के पथ प्रदर्शक बनें और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की पहचान को और मजबूत करें।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top