रुद्रप्रयाग, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय सामान्य चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक वैभव गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से जनपद में 97 संवेदनशील व 19 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए।
उन्होंने विकासखंड के सभी 209 मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रकाश, पेयजल, शौचालय एवं बैठने की समुचित व्यवस्था करने, पैदल मार्ग वाले मतदान केंद्रों तक सुगम पहुंच के लिए रास्तों की मरम्मत व आवश्यकतानुसार जेसीबी की व्यवस्था करने को कहा। चुनाव प्रेक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के प्रचार सामग्री जैसे पोस्टर-बैनर आदि तत्काल हटवाने, क्षेत्र में यदि धन या शराब के वितरण की सूचना मिले तो उसे तत्काल नोडल अधिकारी को सूचित किया जाए।
उन्होंने चुनाव मतगणना के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण भी किया। इस मौके अजय कुमार चौधरी, अनीश पिल्लई, नवल कुमार, एसडीएम याक्षी अरोड़ा, जिला आबकारी अधिकारी रमेश चंद्र, खंड शिक्षाधिकारी प्रवीण भट्ट आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
