West Bengal

बंगाल विधानसभा चुनावों में वेबकास्टिंग की सटीकता पर रहेगा चुनाव आयोग का विशेष जोर

चुनाव अधिकारी

कोलकाता, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल में वर्ष 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए वेबकास्टिंग प्रणाली की सटीकता को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया है। आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय को पहले से तैयारी शुरू करने और प्रणाली को मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं।

सीईओ कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, यह निर्देश उन आंतरिक निष्कर्षों के बाद जारी किया गया है जिनमें पाया गया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान सातों चरणों में कई मतदान केंद्रों पर औसतन दो से चार घंटे तक वेबकास्टिंग प्रणाली बंद रही थी।

आयोग की जांच में यह भी सामने आया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण, जो एक जून को हुआ था, में नौ संसदीय क्षेत्रों में सबसे अधिक तकनीकी खामियां देखी गईं। इनमें उत्तर 24 परगना जिले के दमदम, बारासात और बसीरहाट, दक्षिण 24 परगना के जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर और जादवपुर तथा कोलकाता जिले के कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर क्षेत्र शामिल थे।

अधिकारियों के अनुसार, आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों में सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग सटीकता सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभिक सिफारिशें जारी की हैं।

पहली सिफारिश कैमरा उपकरणों की खरीद से संबंधित है। आयोग ने निर्देश दिया है कि केवल विश्वसनीय संस्थाओं से ही उपकरण खरीदे जाएं और स्थापना से पहले प्रत्येक कैमरे की कार्यक्षमता की जांच अनिवार्य रूप से की जाए।

दूसरी सिफारिश कैमरे की स्थिति को लेकर है। आयोग ने कहा है कि कैमरे ऐसे स्थानों पर न लगाए जाएं जहां सीधी धूप या अत्यधिक गर्मी का असर हो, क्योंकि पिछले चुनावों में कई कैमरे इसी कारण खराब हुए थे।

तीसरी सिफारिश में कैमरा लेंस के सामने किसी भी प्रकार की रुकावट – जैसे कागज या कपड़ा न आने देने पर जोर दिया गया है। वर्ष 2024 के चुनावों में ऐसी कई घटनाएं दर्ज हुई थीं, जिनसे प्रसारण बाधित हुआ था।

अंतिम सिफारिश के तहत पूरे मतदान के दाैरान वेबकास्टिंग की सतत निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि किसी भी तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।——————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top