सिरसा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनाव आयोग से फर्जी वोटरों के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। दुष्यंत चौटाला ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में हाल ही में शुरू की गई वोटर लिस्ट की सफाई की प्रक्रिया पहले क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को टारगेट करके वोटर लिस्ट से फर्जी वोट हटाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन यह काम लोकसभा चुनाव से पहले क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि फर्जी वोटरों की समस्या सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में इसका असर दिखेगा। दुष्यंत चौटाला बुधवार को सिरसा में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक ही वोटर आईडी नंबर पर दो या तीन जगह वोटर कार्ड पाए जाने की घटनाएं गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पास पूरा डेटाबेस होने के बावजूद ऐसी गड़बडिय़ां क्यों हो रही हैं। यह एक बड़ा सवाल है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी मांग करती है कि चुनाव आयोग इस मुद्दे पर जनता के सामने श्वेत पत्र जारी करे और फर्जी वोटरों के मामले की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करे।
यह एक गंभीर मुद्दा है और जनता को इसका जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि 15 से 25 अगस्त तक जेजेपी की सभी जिला कार्यकारिणी और राज्य इकाई का गठन पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद हलका स्तर पर कार्यकारिणी का गठन होगा। उन्होंने कहा कि सितंबर तक जेजेपी का संगठन पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और इसके बाद जेजेपी का स्थापना दिवस 9 दिसंबर को प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर दिन रात मेहनत करें।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
