HEADLINES

निर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं ने दी बधाई

CP Radhakrishnan(File photo)

नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के बाद सीपी राधाकृष्णन को अब देशभर से बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्रियों, विपक्ष के नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उन्हें बधाई दी है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने शुभकामना संदेश में आशा व्यक्त की कि सार्वजनिक जीवन में उनका दशकों का समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा। वे उनके सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को विजयी होने पर बधाई दी और कहा कि उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। उन्हें विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएँगे।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को एक संदेश जारी कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस गरिमामय पद पर उनकी नियुक्ति हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाती है। सार्वजनिक जीवन में उनके अनुभव का उल्लेख करते हुए धनखड़ ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में यह पद निश्चित रूप से और अधिक सम्मान और गौरव प्राप्त करेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन ने सार्वजनिक जीवन में विनम्रता, सत्यनिष्ठा और सेवा के साथ गहरी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। उनका विशाल अनुभव संवैधानिक एवं विधायी मामलों में समझ और जनता के साथ अटूट जुड़ाव उनकी नई भूमिका को अधिक सशक्त करेगा। उन्हें आशा है कि उनके नेतृत्व में राज्यसभा नई ऊँचाइयों को छुएगी।

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में कहा है कि समाज के निचले स्तर से उठे एक नेता के रूप में उनकी दूरदर्शिता और प्रशासन के बारे में गहरी समझ, हाशिये पर पड़े लोगों के प्रति सेवा भाव हमारे संसदीय लोकतंत्र में श्रेष्ठ मूल्यों को लाने में मददगार साबित होगा।

वहीं विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने हार स्वीकार करते हुए एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को बधाई दी है। उन्होंने नतीजे आने के बाद एक पत्र में कहा कि विचारधारा की लड़ाई आगे जारी रहेगी। उन्होंने विपक्षी दलों को उन्हें उम्मीदवार बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएँ देते हुए उम्मीद जताई है कि वह संसदीय परंपराओं के सर्वोच्च मूल्यों को बनाए रखेंगे, विपक्ष का समान स्थान और सम्मान सुनिश्चित करेंगे और सत्ताधारी दल के दबाव में नहीं झुकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में स्वतंत्रता, निष्पक्षता और शक्ति को सशक्त करने के लिए इसे पुनर्जीवित किया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके नेतृत्व में उच्च सदन जनकल्याण और राष्ट्रीय उत्थान के पथ पर नए प्रतिमान स्थापित करेगा। वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी दीर्घकालिक सार्वजनिक सेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्र के लिए उनकी दूरदर्शिता निस्संदेह उनके द्वारा ग्रहण किए जा रहे गरिमामय पद को समृद्ध करेगी, साथ ही देश के भीतर और वैश्विक मंचों पर भारत की आवाज को भी मजबूत करेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा कि राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल बनाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अपने समृद्ध और विशाल अनुभव तथा भारतीय संस्कृति में दृढ़तापूर्वक निहित मूल्यों के साथ सीपी राधाकृष्णन इस गरिमामयी कार्यालय में अपार मूल्य जोड़ेंगे तथा उच्च सदन के उपयुक्त संरक्षक होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top