Haryana

नारनौल में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

नारनौल, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल में अमरपुर जोरासी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान जयपुर जिले के कोटपुतली के नजदीकी गांव दांतिला निवासी दुर्गी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नारनौल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक महिला के पौत्र कन्हैया ने बताया कि उसके पिता टाइल मिस्त्री हैं। कई सालों से वे यहां पुरानी मंडी में रह रहे हैं और मजदूरी करते हैं। उसकी दादी करीब 78 वर्षीय दुर्गी देवी भी परिवार के साथ पुरानी मंडी में रहती थी। वह मानसिक रूप से परेशान थी तथा कहीं भी निकल जाती थी। कन्हैया ने बताया कि गुरुवार को वह टहलती हुई जोरासी रेलवे स्टेशन पर जा पहुंची। जहां पर वह प्लेटफार्म नंबर एक पर भिवानी से डहर का बालाजी जयपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जीआरपी पुलिस से सुमन ने बताया कि उन्हें एक महिला के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उस समय महिला की मौत हो चुकी थी। महिला के पास से मिले कागजातों से उसकी पहचान हुई। शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

————–

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top