
रायगढ़, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गाँव में बीती रात दशहरे के दिन सास और दामाद की हत्या कर दी गई। वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर देर रात थाना प्रभारी कुमार गौरव ने तत्काल एसडीओपी सिद्धांत तिवारी को मामले से अवगत कराया। गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल ने आज शुक्रवार सुबह मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू की। प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला माना गया है। घरघोड़ा थाना थाना प्रभारी कुमार गाैरव ने बताया कि रायकेरा गाँव के माझा पारा मोहल्ले में में बीती रात दशहरे के दिन अज्ञात कारणों से 80 वर्षीय सुकमेत सिदार और उनके दामाद 60 वर्षीय लक्ष्मण सिदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुकमेत की बेटी गंभीर रूप से घायल पाई गई, जिसे तुरंत टिंगनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक लक्ष्मण सिदार के बेटे और एक पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के वास्तविक कारण और पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा। ग्रामीणों के अनुसार, सुकमेत सिदार को हाल ही में एनटीपीसी से मुआवज़ा राशि मिली थी। जिससे पैसों के विवाद को इस दोहरी हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे गाँव में भय का माहौल बना दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
