Uttrakhand

पटाखा जला रहे युवकों पर बुजुर्ग ने फेंका तेजाब

तेजाब फेंकने से पीडि़त युवक

हरिद्वार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग ने तीन युवकों पर तेजाब फेंक दिया। जिस कारण एक गभीर रूप से व दो आंशिक रूप से झुलस गए। तेजाब फेंकने के बाद लोगों ने बुजुर्ग को जमकर पीटा। अधमरी हालत में बुजुर्ग को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं युवक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में बीती रात दीपावली पर सौरभ, राहुल व दीपक उम्र 17 व 18 वर्ष पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान गांव के ही गोर्वधन उम्र 60 वर्ष का पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान गुस्से में गोवर्धन ने तीनों युवको पर तेजाब फेंक दिया। जिस कारण से सौरभ बुरी तरह झुलस गया, जबकि दोनों युवक आंशिक रूप से झुलस गए। तेजाब फेंकने की घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने गोर्वधन की जमकर पिटायी कर दी। पिटायी के कारण बुजुर्ग अधमरा हो गया। युवकों के परिजन अधमरी हालत में गोर्वधन को पुलिस चौकी लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गोर्वधन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से झुलसे सौरभ का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बताते हैं कि जिस समय गोवर्धन ने तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया वह नशे की हालत में था।

भिक्कमपुर चौकी इंजार्च वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि युवकों पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आयी थी। घटना के बाद आरोपित की लोगों ने पिटायी की, जिस कारण वह गंभीर घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top