Haryana

नारनौल: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत

नारनौल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के मोहल्ला प्राणपुरा निवासी 71 वर्षीय प्रमोद के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला प्राणपुरा निवासी 71 वर्षीय प्रमोद नामक व्यक्ति फेरी लगाकर गांव में कपड़े बेचने का काम करता है। गुरुवार को भी वह अपनी मोपेड पर सवार होकर जल महल के रास्ते से किसी गांव में जा रहा था। इस दौरान जब वह जल महल से थोड़ा आगे पहुंचा तो तेज रफ्तार पिकअप ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह वहां सड़क पर गिर गया। जिससे उसको गंभीर चोटें लगी। आसपास के लोगों ने उसको तुरंत उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस को भी इसकी जानकारी दी।

अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। इस बारे में पुरानी मंडी निवासी अभय सिंह, राजेंद्र आदि ने बताया कि जल महल के पास पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। यहां पर प्रशासन को हादसे रोकने के लिए संकेतक लगाना चाहिए। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top