जयपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मालवीय नगर थाना इलाके में अपेक्स सर्किल के पास बाइक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर मालवीय नगर थाने में बाइक सवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। मृतक के बेटे संतोष राम ने शिकायत में बताया कि बाइक ओवर स्पीड में थी इसी दौरान पैदल चल रहे उसके पिता को बाइक सवार ने टक्कर मारी। जिस से उनकी मौत हो गई। शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज की।
दुर्घटना थाना पूर्व के जांच अधिकारी एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि दोपहर ढाई बजे मृतक किरोड़ी लाल बैरवा (55) जो की शिव मंदिर के पास लालखान कुंडा बस्सी झालाना में रहते थे। पैदल घर से अपेक्स सर्किल की तरफ गये। ऐलन कोचिंग के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार बाइक को लेकर मौके से भाग गया। बुजुर्ग किरोड़ी लाल बैरवा बाइक की टक्कर से सड़क पर गिरे जिस से उन के सिर पर गम्भीर चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें एसएमएस ट्रोमा सेंटर भेज दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
—————
(Udaipur Kiran)