बांदा, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिना बताए घर से निकले बुजुर्ग ने गुरुवार को ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर लिया। दो हिस्से में बंटे शव का एक हाथ कुत्ते घसीट कर आधा किमी दूर ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में शहर के अवंती नगर मोहल्ले में गुरुवार को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर लिया। ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक हाथ कट गया था। इसी बीच कुत्ते हाथ को घसीट कर आधा किमी दूर ले गए। मजदूरों ने कटा हाथ देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान नजदीक में मिले मोबाइल फोन से घरवालों को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त रामदास रैकवार पुत्र दशरथ रैकवार निवासी सीएमओ कार्यालय सरकारी कालोनी के रूप में किया।
मृतक के पुत्र बृजेश का कहना है कि रात में वह परिवार के सभी लोग शादी समारोह में शमिल होने गए थे। सुबह बिना बताए वह घर से निकल गया। ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर लिया।
उधर पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह से परेशान बुजुर्ग एक कपड़े की पोटली में एक जोड़ी जैकेट इनर बांध कर घर से निकल आया। उसने रेलवे लाइन किनारे जूते मोजे उतार कर रख दिया। इसके बाद बरौनी एक्सप्रेस से कट कर खुदकुशी कर लिया। काफी दिनों पहले पत्नी मौत हो गई थी। मृतक के एक बेटा और बहू किरन है।
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि घरेलू कलह से परेशान होकर उसने यह घटना अंजाम दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह