Haryana

नारनौल में सड़क हादसे में बुजुर्ग मजदूर की मौत

नारनौल, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल में नांगल चौधरी रोड पर शनिवार देर शाम को एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव धोलेड़ा निवासी 65 वर्षीय गेपर के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक का नागरिक अस्पताल नारनौल में पोस्टमॉर्टम करावाकर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गांव धोलेड़ा निवासी करीब 65 वर्षीय गेपर नामक व्यक्ति गांव में मजदूरी करता था। शनिवार देर शाम वह किसी काम से गांव धोलेड़ा से बाइक पर सवार होकर नारनौल आ रहा था। इस दौरान जब वह स्टेट हाईवे नंबर 148 बी के पुल से नीचे उतरकर जलमहल की ओर मुड़ा तो एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में गेपर बुरी तरह घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने उसको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक मजदूरी करता था। वहीं उसके दो लड़के हैं, जो ईंट भट्‌ठे पर काम करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top