CRIME

हमीरपुर में मासूम के साथ बुजुर्ग दादा ने किया दुष्कर्म, हिरासत में

हमीरपुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में तेरह साल की मासूम पोती के साथ पैंसठ साल के सगे दादा के बलात्कार करने का मामला आज गुरुवार को सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में तेरह साल की मासूम बेटी अपने माता पिता और परिवार के दादा के साथ घर में रहती है। आज इसने अपनी मां और बुआ को अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी बताई तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने बताया कि पैंसठ साल के सगे दादा ने कई बार अपनी ही सगी पोती के साथ दुष्कर्म किया। घटना किसी को न बताने के लिए धमकी दी गई। इस घिनौनी घटना को लेकर परिजनों ने जरिया थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। आरोपित दादा को हिरासत में ले लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top