
प्रयागराज,01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित होलागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के सराय मदन सिंह धूसुर उर्फ चांदी गांव निवासी अर्जन यादव 56 वर्ष पुत्र कल्लू यादव सोमवार की शाम गांव के समीप अचानक बारिश होने की वजह से सड़क के किनारे खड़ा हाे गया। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम पहुंची है। परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
