CRIME

सिरसा में मकान की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

बरसात के चलते गांव ओढां में गिरी मकान की छत।

सिरसा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा जिले के सिरसा जिले के गांव कागदाना में मकान की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। परिजन बुजुर्ग को अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, गांव कागदाना निवासी बुजुर्ग सोमवार देर शाम को पशुओं के लिए तूड़ी लाने के लिए कमरे में गया। इसी दौरान कमरे की कच्ची दीवार उसके ऊपर गिर गई। परिजन मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को मलबे से निकाल कर जिला नागरिक अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे ने बताया कि लगातार बरसात होने से कच्ची दीवार ढह गई, जिससे यह हादसा हुआ है।

इसके अलावा गांव ओढां में कुलवंत सिंह उर्फ काला के कमरे की छत गिर गई। कुलवंत ने बताया कि मंगलवार को सुबह 6 बजे अचानक कमरे की छत गिर गई। छत के नीचे दो भैंस और दो कटड़ी बंधी हुई थी। पक्की छत होने की वजह से दोनों भैंसों को काफी चोटें आई है, जबकि दोनों कटड़ी दीवार के साथ लग जाने के कारण चोटिल होने से बच गई। कुलवंत सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले वह दोनों भैंसों का दूध निकाल कर बाहर आया ही था कि कमरे की छत धड़ाम से गिर गई। धमाके की आवाज सुनते ही आस पड़ोस के लोग इकट्टे हो गए और उन्होंने चारों पशुओं को मलबा हटाकर बाहर निकाला। इस घटना में चारों पशुओं की जान तो बच गई लेकिन दो भैंसौं को काफी चोटें आई हैं।

उधर, गांव झोरडऱोही में बरसात के कारण पशु बाड़े की छत गिर गई। हादसे के वक्त पशु बाहर बंधे हुए थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बाघ सिंह ने बताया कि अचानक पशु बाड़े की छत गिर गई। उसने बताया कि हादसे के वक्त पशु बाहर बंधे हुए थे। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण पशु बाड़े की छत गिरी है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top