Uttar Pradesh

पैर फिसलने से अंधे कुएं में गिरकर बुजुर्ग की मौत

रेस्क्यू ऑपरेशन करती पुलिस व दमकल टीम

फतेहपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में कल शाम मवेशी चराने जंगल गये बुजुर्ग का पैर खाईं से फिसल गया, जिससे वह अंधे कुएं में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। गुरुवार को खेतों की तरफ गये ग्रामीणों ने एक चप्पल मिलने पर कुएं में झांक कर देखा तो एक शव तैरता नजर आया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया।

जाफरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर कदीम गांव निवासी दिरपाल(70) पुत्र सुखलाल कल बुधवार को मवेशी लेकर चराने के लिए जंगल गया था। कुएं के पास ऊंची खाईं से उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अंधे कुएं में गिर गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजना शुरू किया। लेकिन देर रात तक खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चला था।

ग्राम प्रधान ने देवरी चौकी इंचार्ज राजकमल यादव व फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। कुएं में जहरीली गैस होने के कारण दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top