RAJASTHAN

तालाब में डूबने से बुजुर्ग और बच्चे की मौत

शव ले जाते ग्रामीण।

पाली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के राजिकावास खुर्द गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में तालाब में डूबने से 14 वर्षीय किशोर और एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। किशोर के डूबते ही उसे बचाने के लिए तालाब में कूदा बुजुर्ग भी गहरे पानी में फंसकर जान गंवा बैठा।

पुलिस और गोताखोरों की मदद से शाम बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए।

मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी भारतसिंह रावत ने बताया कि मृतकों की पहचान नरपत (14) पुत्र घीसाराम और कुंजीलाल (60) पुत्र हेमाराम के रूप में हुई है। नरपत तालाब में नहाने गया था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।

पास ही मौजूद कुंजीलाल ने उसे डूबता देखा तो तुरंत बचाने के लिए तालाब में कूद गए, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वह भी डूब गया। ग्रामीणों के अनुसार, नरपत एक अनाथ बालक था। उसके माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था। वह गांव के ही कुंजीलाल के खेत में उनके साथ रहकर काम करता था और उन्हीं के साथ रह रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। दोनों शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top