Bihar

बड़े भाई का हत्यारा छोटा भाई और उसकी पत्नी गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

अररिया फोटो:एसपी प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते

अररिया, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

अररिया की सिमराहा थाना पुलिस ने सोमवार को हुए रमेश ऋषिदेव हत्याकांड मामले में आरोपित उनके छोटे भाई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार कुलदीप ऋषिदेव पिता महावीर ऋषिदेव और उसकी पत्नी मंजू ऋषिदेव के स्वीकारोक्ति बयान को बयान के बाद हत्या में उपयोग में लाए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने मंगलवार शाम को अपने कार्यालय कक्ष में दी।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सिमराहा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ में सोमवार को बीमार पिता के इलाज के खर्च को लेकर रमेश ऋषिदेव और कुलदीप ऋषिदेव के बीच गाली गलौज और मारपीट की घटना हुई थी।जिसमें कुलदीप ऋषिदेव ने अपने बड़े भाई रमेश ऋषिदेव की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दिया। जानकारी मिलने के बाद मामले के खुलासे को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में सिमराहा थाना पुलिस एक विशेष टीम का गठन किया गया।सिमराहा थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 217/25 दिनांक 08.09.2025 धारा 329(3),126(2),115(2),103(1),352,3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।गठित छापेमारी दल ने घटना के आरोपी कुलदीप ऋषिदेव और उनकी पत्नी मंजू ऋषिदेव को गिरफ्तार करने के साथ घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया।

छापामारी दल में सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती,एसआई मनोज कुमार, चौकीदार गंगा कुमार दास और महिला सिपाही अर्चना पूनम शामिल थी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top