Jharkhand

टांगी से काटकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

लोहरदगा, 29 जून (Udaipur Kiran) । भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में शनिवार की देर शाम बड़े भाई ने छोटे भाई को टांगी से काटकर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया।

मृतक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव निवासी अंगा उरांव के पुत्र बसंता उरांव (28 ) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बसंता उरांव व उसके बड़े भाई डांगू उरांव के बीच पैसाें के लेन-देन को लेकर एक माह पूर्व भी कहा सुनी हुई थी।इनके बीच कई बार पैसों को लेकर विवाद हो चुका था। इसके बाद शनिवार की शाम डांगू उरांव ने नशे की हालत में अपने छोटे भाई बसंता उरांव की टांगी से गले में वार कर हत्या कर दी। घटना भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानों पंचायत भवन के पास की है। घटना के बाद आरोपित फरार है। भंडरा थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले में लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी का कहना है कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top