RAJASTHAN

अष्टम राष्ट्रीय पोषण माह : पोषण रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

jodhpur

जोधपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । अष्टम राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का शुभारम्भ बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र राजपुरोहित, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक समदर सिंह भाटी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद गणपत लाल सुथार ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर पोषण रैली को रवाना किया और माहभर चलने वाले इस अभियान की शुरुआत की।

रैली को सम्बोधित करते हुए उपनिदेशक भाटी ने कहा कि 16 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले पोषण माह का उद्देश्य समाज में पोषण संबंधी जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में विभिन्न स्तरों पर सामुदायिक सहभागिता से पोषण के संदेश को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। जिला समन्वयक पोषण अभियान कानाराम ने बताया कि पोषण रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर पावटा सैटेलाइट अस्पताल पहुंची। यहां स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ।

इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा धार, मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर हुए अष्टम पोषण माह शुभारम्भ कार्यक्रम का सीधा वेबकास्ट देखा गया और उनके संबोधन को सुना गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top