
कानपुर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद कमिश्नरेट बर्रा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों की गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के आठ सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह शातिर ऑनलाइन गेमिंग ऐप की आड़ में ठगी कर लाखों रुपये ठिकाने लगा रहे थे। यह जानकारी सोमवार को डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि यह गिरोह भोले-भाले लोगों को डार्क वेब टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन गेमिंग बेट अप वेबसाइट पर अलग-अलग राज्यों में बैठे उनके ऑनलाइन गेमिंग के एडमिन छोटी-छोटी रकम लोगों को जितवाकर बड़ी रकम अपने कंट्रोल से हरा देते थे। यही नहीं इस गैंग के सदस्य भोले वाले लोगों को प्रधानमंत्री योजना के तहत अकाउंट खुलवाकर उनका अकाउंट किराए पर लेते थे और उसमें अलग-अलग प्रदेशों से साइबर ठगी का पैसा मंगा कर आपस में अकाउंट टू अकाउंट बांटते थे। शातिरों के मोबाइल में हजारों की संख्या में फर्जी खाते मिले हैं, जिनका इस्तेमाल यह साइबर ठगी के लिए करते थे।
बर्रा पुलिस की टीम ने छापेमारी में गैंग के पास से 22 मोबाइल फोन तीन लाख 21 हजार 220 रुपये नकद, सात एटीएम कार्ड, एक कार और तीन बाइकें बरामद हुईं हैं। वहीं बरामद मोबाइलों में करीब 52 लाख रुपये के लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें फ्रीज कराने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरोह भोले-भाले लोगों के बैंक खातों को ऑपरेट कर ठगी के पैसों को ठिकाने लगाता था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए आरोपित:-1. सिद्धार्थ विश्वकर्मा निवासी सी-295 गुजैनी थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर2. अक्षय सिंह निवासी 416-सी ब्लाक सौरभ गेस्ट हाउस के पास थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर3. हर्ष मिश्रा निवासी निगहुंआ पोस्ट उस्कर थाना भीमपुरा जनपद बलिया हाल का पता रतनलाल नगर थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर4. उमेश राव निवासी ग्राम मवई पोस्ट बन्दपुरा थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात हाल का रतनलाल नगर थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर5. अभिषेक गौड़ निवासी ए 707 बर्रा )-6 थाना बर्रा कानपुर नगर6. विशाल संखवार निवासी ग्राम नोनारी डेरापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात हाल का पता रतनलाल नगर थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर7. प्रवीण दुबे निवासी 56ई/6 दबौली-2 थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर8. दीपक वर्मा निवासी ए ब्लाक-325 गुजैनी थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर
वहीं इस गिरोह का सरगना सुल्तान मिर्जा उर्फ अभय शुक्ला मौके से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
