गोपेश्वर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के हेलंग में निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर पहाड़ी से भारी भू-स्खलन होने से साइड पर कार्यरत आठ मजदूर घायल हो गए है। घायलों में एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
शनिवार को टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट हेलंग भू-स्खलन के चलते पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने लगा। इससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे आठ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां रेस्क्यू कर सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि हेलंग में हुई घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में आठ लोगों के घायल हुए हैं। चार लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार किया जा रहा है। पीपलकोटी में ही एक व्यक्ति का प्लास्टर करवाया जा रहा है। घायलों में एक गंभीर घायल को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया गया है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
