Uttar Pradesh

छात्रा अलका हत्याकांड के खुलासे के लिए आठ टीमें गठित : पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर  घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए
पुलिस कमिश्नर  घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए

—आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा

वाराणसी, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित ढाबे में एमएससी छात्रा अलका बिंद (22) की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। गुरुवार को वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं का गहन निरीक्षण किया। वारदात स्थल का हर एंगल से मुआयना के बाद कमिश्नर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से अब तक जुटाए गए साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल डेटा और मैनुअल इनपुट की जानकारी ली। उन्होंने जांच की प्रगति पर संतोष न जताते हुए त्वरित खुलासे के निर्देश दिए। इस सिलसिले में राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में कुल आठ विशेष जांच टीमें गठित की गई हैं। पुलिस कमिश्नर ने ढाबे की वैधता, संचालन की अनुमति और लाइसेंस से जुड़ी प्रक्रियाओं की भी जांच में तेजी लाने को कहा। उन्होंने एनएचएआई और राजस्व विभाग के अधिकारियों से भी समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

कौन-कौन रहे साथ

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल, अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा प्रतीक कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

क्या है पूरा मामला?

बुधवार शाम, मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव निवासी एमएससी की छात्रा अलका बिंद (22) का शव रूपापुर स्थित विधान ढाबा के एक कमरे में बेड पर पड़ा मिला। जांच में सामने आया कि उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या की गई थी। माना जा रहा है कि हत्या की घटना पूर्व नियोजित हो सकती है। हत्या का मकसद, आरोपी की पहचान और उसके ढाबे तक पहुंचने के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top