CRIME

जींद में चोरी की आठ बाइकें बरामद, पंजाब के चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में वाहन चोरी के आरोपित।

जींद, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर थाना नरवाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पंजाब के पटियाला जिले से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।शनिवार को जानकारी देते हुए थाना शहर नरवाना के एसएचओ ईशवर सिंह ने बताया कि गत 14 अगस्त को नेहरू पार्क से बाइक चोरी की शिकायत मिली थी। जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सूचना तंत्र सक्रिय किया । लगातार प्रयास करते हुए सूचना मिलने पर थाना लहरा जिला संगरूर पंजाब के एक मुकदमे में चोरी में शामिल चार आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान दुग्गल खुर्द जिला पटियाला पंजाब निवासी वकील सिंह, हरनेक सिंह उर्फ रिंकू, निशान सिंह, पटियाला निवासी विजय कुमार के रुप में हुई है। पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर चोरीशुदा आठ मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपितों को अदालत से पुलिस रिमांड हासिल करके चोरी की अन्य वारदात बारे गहनता से पूछताछ की जा रही है। निरीक्षक ईश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीमें लगातार वाहन चोरी की वारदातों को सुलझा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top