WORLD

आठ राजनीतिक दलों ने की संसद पुनर्बहाली की मांग, जारी किया संयुक्त बयान

आठ राजनीतिक दलों द्वारा जारी संयुक्त बयान

काठमांडू, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल के आठ राजनीतिक दलों ने संसद विघटन के फैसले को वापस लेने की मांग की है। आज एक संयुक्त बयान जारी करते हुए संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले आठ दलों ने संसद विघटन के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए उसे वापस लेने की मांग की है।

इस संयुक्त बयान में संसद विघटन को संविधान के प्रावधानों और सर्वोच्च अदालत के फैसलों के विपरीत बताते हुए राष्ट्रपति से संसद को बहाल करने की मांग की गई।

संयुक्त बयान में हस्ताक्षर करने वाले दलों में शहर बहादुर देउवा की नेपाली कांग्रेस, केपी शर्मा ओली की नेकपा एमाले, प्रचण्ड की माओवादी पार्टी, अशोक राई की जनता समाजवादी पार्टी, महंत ठाकुर की लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, डा सीके राउत की जनमत पार्टी और रंजिता श्रेष्ठ की नागरिक उन्मुक्ति पार्टी शामिल हैं।

इनमें से जनमत पार्टी और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के सांसदों ने युवाओं के प्रदर्शन के दबाव में सामूहिक इस्तीफे की घोषणा भी कर दी थी।

सभी दलों के प्रमुख सचेतकों ने इस संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किये हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top