CRIME

अपराधिक किस्म के आठ लोगों ने की अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस को दी झूठी सूचना

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना बिसरख क्षेत्र में अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर जनता में भय पैदा करने तथा पुलिस को झूठी सूचना देने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस बाबत कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रोजा जलालपुर के चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बीती रात को थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 सितंबर की रात 1:15 बजे उन्हें सूचना मिली कि राहुल पहलवान ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी है कि अज्ञात बदमाशों ने उनके भाई को गोली मार दी है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर उन्हें विकास यादव, राहुल यादव, विकल यादव, आशु शर्मा आदि मिले। इन्होंने पूछताछ में बताया कि ये लोग ग्राम सादुल्लापुर के रहने वाले अपने दोस्त यश नागर आदि के साथ घर वापस आ रहे थे, तभी उनकी मारूति बलेनो कार पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। उन्होंने बताया कि जब कार का निरीक्षण किया गया तो उसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी थी। बोनट पर दो गोली तथा शीशे पर दो गोली लगने के निशान पाए गए। उन्होंने बताया कि चारों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया तो यह बात सामने आई कि इन लोगों ने मदिरा पी रखी है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विकास यादव, विकल यादव, आशु शर्मा, राहुल यादव, यश नागर, अभिषेक कसाना उर्फ अन्नु और रितिक का आपराधिक इतिहास है। इन लोगों का जनता में काफी भय है। ये लोग अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए घटना वाली रात को अंधाधुंध फायरिंग किए और पुलिस को झूठी सूचना दी कि उनके ऊपर गोली चलाई गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 248, 231, 217, 229, 240, 61(2), 3(5), आपराधिक कानून अधिनियम 7 आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आज सुबह को पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top