HEADLINES

मणिपुर में विभिन्न संगठनों के आठ उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों की तस्वीर।

इंफाल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुर के तीन जिलों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियानों में अलग-अलग संगठनों के आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, ये सभी विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हुए हैं।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि इंफाल वेस्ट जिले के महाराबी इलाके से प्रतिबंधित संगठन प्रीपाक (वीसी-रेड आर्मी) का एक कैडर पकड़ा गया।

इसके अलावा, केसीपी (टी) संगठन से जुड़े दो उग्रवादी, एक इंफाल वेस्ट के फुमलौ ममांग लाइकै और दूसरा इंफाल ईस्ट के केबी खुलेन गांव से गिरफ्तार किए गए हैं।

इंफाल वेस्ट के विभिन्न हिस्सों से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के तीन सक्रिय कैडरों को पकड़ा गया।

इसी क्रम में, काकचिंग जिले के उमाथेल क्षेत्र से सोरेपा संगठन के दो सदस्यों को भी सुरक्षा बलों ने दबोचा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क को खंगालने की प्रक्रिया चल रही है।

———-

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top