हमीरपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना नादौन क्षेत्र के एक कारोबारी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बहाने हुई एक युवती ने वीडियो कॉल का गलत फायदा उठाते हुए उसे आठ लाख रुपये से अधिक की ठगी का शिकार बनाया है। पीड़ित ने बताया कि करीब आठ महीने तक चली इस साजिश के बाद जब ठगों की पैसे की मांग बढ़ती चली गई, तो उन्होंने पुलिस के सामने यह मामला रखा।
पुलिस के मुताबिक अप्रैल 2025 में एक युवती ने इंस्टाग्राम पर कारोबारी से संपर्क किया और रिश्तेदारी का बहाना बनाकर उसका विश्वास जीता। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और उसे शेयर बाजार में साझेदारी का लालच देकर पहले ऑनलाइन 35 हजार रुपये ठगे गए। इसके बाद आरोपियों ने उसे अश्लील वार्तालाप और वीडियो कॉल में उलझाकर उसकी रिकॉर्डिंग बना ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
बदनामी के डर से पीड़ित कारोबारी ने ठगों की बात मान ली। शातिरों ने उसे ऑनलाइन भुगतान के बजाय ऑफलाइन पैसे भेजने को कहा। इसके चलते पीड़ित ने दिल्ली जाने वाली एचआरटीसी बस में पार्सल के रूप में पहली किस्त में 4 लाख रुपये भेजे। ठगों ने रकम मिलने की पुष्टि करने के बाद दूसरी बार फिर 4 लाख रुपये की मांग की और वह रकम भी उसी तरह बस के जरिए भेजी गई. इस तरह कुल 8.5 लाख रुपये की ठगी हुई।
पैसों की मांग लगातार बढ़ने पर मजबूर होकर कारोबारी नादौन थाना पहुंचा, जहां पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के आरोप में मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। शिकायत में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की शिल्की नामक युवती और उसके सहयोगियों आकाश शर्मा व मोहित शर्मा के खिलाफ आरोप दर्ज किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
