
नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । आठ भारतीय निशानेबाजों ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप फाइनल 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो 04 से 09 दिसंबर तक कतर की राजधानी दोहा में होगा।
डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, एकमात्र भारतीय निशानेबाज़ हैं जिन्होंने दो इवेंट्स, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और महिला 25 मीटर पिस्टल, में जगह बनाई है। यह साल का अंतिम आईएसएसएफ टूर्नामेंट होगा, जिसमें 12 व्यक्तिगत ओलंपिक इवेंट्स के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज़ों का चयन होता है। भारतीय निशानेबाज़ों ने उन 12 इवेंट्स में से पांच में क्वालीफाई किया है, जो दोहा में होने वाले इस सीज़न-एंडिंग प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे। यह आईएसएसएफ प्राइज मनी इवेंट भी है।
मनु भाकर के अलावा भारत की अगुवाई किशोरी सुरुचि सिंह करेंगी, जो इस साल की शूटिंग सनसनी साबित हुईं। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में लगातार ब्यूनस आयर्स, लीमा और म्यूनिख में तीन स्वर्ण पदक जीतकर न केवल दोहा में जगह बनाई, बल्कि इस समय महिला एयर पिस्टल में विश्व नंबर-1 रैंक भी हासिल कर ली है।
ओलंपियन ईशा सिंह ने भी चीन के निंगबो में चौथे और अंतिम आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में स्वर्ण जीतकर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में क्वालीफाई किया। अन्य क्वालीफाई करने वालों में पूर्व विश्व चैंपियन रुद्रांक्श बलासाहेब पाटिल शामिल हैं, जिन्होंने ब्यूनस आयर्स में स्वर्ण जीतकर पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में स्थान पक्का किया। वहीं ओलंपियन अर्जुन बाबुता ने लीमा में रजत पदक हासिल कर इसी इवेंट में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
एशियाई चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक सिफ्त कौर समरा ने ब्यूनस आयर्स में स्वर्ण जीतकर महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन (3पी) इवेंट में क्वालीफाई किया। ओलंपियन विजयवीर सिद्धू ने भी उसी स्थान पर शानदार स्वर्ण जीतकर पुरुष 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल में जगह बनाई।
भारत की सिमरनप्रीत कौर बरार ने लीमा में रजत पदक जीतकर महिला 25 मीटर पिस्टल में क्वालीफाई किया। चीन की सुन युजिये पहले ही ब्यूनस आयर्स में स्वर्ण के जरिए अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी थीं, जिससे सिमरनप्रीत को एंट्री मिली।
आईएसएसएफ ने वर्ल्ड कप फाइनल 2025 के लिए पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि की भी घोषणा की है। स्वर्ण विजेताओं को €5,000, रजत विजेताओं को 4,000 यूरो और कांस्य विजेताओं को 2,000 यूरो दिए जाएंगे।
इन क्वालीफिकेशन के अलावा भारतीय एथलीटों के पास अभी भी दोहा फाइनल्स में जगह बनाने का मौका रहेगा, जब वे अक्टूबर और नवंबर में क्रमशः एथेंस (ग्रीस) में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप शॉटगन और काहिरा (मिस्र) में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल में हिस्सा लेंगे। राइफल/पिस्टल के चार वर्ल्ड कप चरणों—ब्यूनस आयर्स, लीमा, म्यूनिख और निंगबो के साथ-साथ साइप्रस के निकोसिया और इटली के लोनेटो में आयोजित शॉटगन वर्ल्ड कप्स में भारत का अभियान इस साल अब तक का सबसे सफल रहा।
भारतीय निशानेबाज़ों ने राइफल, पिस्टल और शॉटगन इवेंट्स में कुल 22 पदक जीते, जिनमें 9 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कांस्य शामिल हैं। इसके साथ ही भारत समग्र तालिका में दूसरे स्थान पर रहा, जिसने एक बार फिर यह साबित किया कि वह दुनिया की सबसे मज़बूत शूटिंग राष्ट्रों में से एक है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
