ऊना, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऊना में एक पुलिस कांस्टेबल समेत अन्य लोगों पर नौकरी के नाम पर सात लाख की ठगी का आरोप लगा है। पीडि़त युवक को फ्रॉड का तब पता चला जब उसका नौकरी का ज्वाईनिंग लैटर फर्जी पाया गया और उसे बैंक में ज्वानिंग नही मिली। ठग गिरोह पीडि़त युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर चंडीगढ़ समेत अन्य शहरों में बुलाता रहा और मिलने वाले लोगों का परिचय अधिकारियों के तौर पर करवाता रहा। जहां भी ठगी का शिकार युवक गया वहीं पर उससे नौकरी के नाम पर रुपए मांगे जाते रहे। हालात तब समझ आए जब उसे लाखों रुपए देने के बाद भी कहीं भी नौकरी नही मिली और ठग गिरोह द्वारा दिए गए दस्तावेज भी फर्जी पाए गए।
मामले का शिकार हुए संतोषगढ़ के युवक नीतिश कुमार ने इस संबंध में एएसपी ऊना को शिकायत सौंपकर एक पुलिस कांस्टेबल सहित नामजद किए अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इनमें दो महिलाओं के नाम भी शामिल हैं।
पुलिस को दी शिकायत में संतोषगढ़ निवासी नीतिश कुमार ने बताया कि उसे एक संगठित ठग गिरोह द्वारा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। नीतिश कुमार ने आरोप लगाया कि सुनियोजित साजिश के अंतर्गत धोखाधड़ी को अंजाम देते हुए ऊना पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल और हरोली के गांव कांगड़ का युवक दोनों ने मुझे एसबीआई बैंक और रेलवे में नौकरी देने का झांसा दिया। इस उद्देश्य से मेरे साथ कॉल के माध्यम जुड़े रहे और मुझे जॉब दिलाने के लिए चंडीगढ़ में भेजा और वहां मेरी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने स्वयं को नौकरी का एजेंट बताया। इसी दौरान एक महिला से मुलाकात करवाई जो कि अपने आप को एसबीआई की अधिकारी बताती थी। जबकि कांगड़ का व्यक्ति स्वयं को एक बहुत बड़ी कृषि अधिकारी बताता था। इन्हीं के साथ अन्य लोग भी इस फ्रॉड में शामिल थे। इन लोगों ने नौकरी के नाम पर ठगने के लिए मुझे लुधियाना, दिल्ली, गुडग़ांव इत्यादि स्थानों पर बुलाया और फर्जी इंटरव्यू, मेडिकल, ट्रेनिंग और फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर मुझसे नकद और ऑनलाइन माध्यमों से सात लाख रुपए ऐंठ लिए। जब पैसे देने के बाद भी ज्वाईनिंग नही मिली तो इसकी शिकायत पुलिस के पास की है।
उन्होंने कहा कि ऐसे ओर भी कई युवक है जिनके साथ इन्होंने ठगी की है। इसलिए मेरी पुलिस विभाग से गुजारिश है कि इस ठगी गिरोह पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जाए।
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने और लाखों रुपए ठगने की शिकायत मिली है। शिकायत में पुलिस कांस्टेबल सहित अन्य लोगों पर ठगी करने के आरोप लगे हैं। पुलिस विभाग ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जिसमें आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
————–
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
